Skip to content

घर में हवन पूजन करने से वातावरण होगा स्वच्छ

जमानियां। क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित बजरंग कॉलोनी के प्रांगण में भगवान परशुराम जन सेवा समिति के तत्वाधान में बुधवार को बैठक आहुत की गयी। जिसमें परशुराम जयंती मनाये जाने को लेकर चर्चा की गयी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वंय प्रकाश पाण्डेय उर्फ बेचू बाबा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी लेकिन कोविड 19 को देखते हुए सभी सदस्यों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन किया जाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार अपने घरों में ही हवन पूजन करें। उन्होंने कहा कि दो गज दूरी मास्क है जरूरी सहित सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करें ताकि इस महामारी को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि हवन पूजन से वातावरण शुद्ध होता है और सभी को अपने घरों में हवन पूजन कर वातावरण को साफ करें ताकि सभी स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रहे। इस अवसर पर डॉ हीरा लाल उपाध्याय‚ डॉ कुंदन पाण्डेय‚ डॉ बीके त्रिवेदी‚ रानेश्वर तिवारी‚ जय प्रकाश गुप्ता‚ मुन्ना जायसवाल‚ दयाशंकर यादव‚ राम लखन कुशवाहा‚ शिव कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।