Skip to content

सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, दो घायल

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के बड़ेसर गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे मोटर साइकिल सवार को बोलेरो वाहन ने धक्का मार दिया और मौके से वाहन सहित फरार हो गया। घटना में दो युवक घायल हो गये जबकि एक वृद्ध की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से दोनों कि हालत गंभीर देखते हुए गाजीपुर रेफर कर दिया गया है।

चंदौली जनपद के धीना थाना अंतर्गत पीपरदाहा गांव निवासी मृतक के बड़े पुत्र खट्टर राम ने बताया कि उसके पिता राममुरत राम (55) को घर पीपरदहा से लेकर उसका भाई विनय और उसका साथी मुकेश दवा के लिए जमानियां आये थे। दवा लेकर वापस जाते समय बड़ेसर गांव के पास गाजीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने धक्का मार दिया। धक्के से तीनों सड़क पर गिर गये और पिता कि मौके पर मौत होगी। सड़क पर हुए घटना और तेज आवाज को सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करया। जहॉ विनय (30) और मुकेश (32) कि हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह ने प्राथमिक उपचार कर गाजीपुर रेफर कर दिया। इस संबंध में कोतवाल रवीन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि मृतक राममूरत के बड़े पुत्र खट्टर राम ने अज्ञात वाहन के विरूद्ध तहरीर दी है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। दोनों घायल विनय और मुकेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दोनों कि हालत ठीक बतायी जा रही है। सीओ हितेन्द्र कृष्ण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बोलेरो कि तलाश शुरू कर दी गयी है।