Skip to content

विभिन्न घाटो व अंत्येष्टि स्थल का नोडल अधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर। जनपद के नोडल अधिकारी /सचिव उ0प्र0 शासन समीर वर्मा ने बुधवार को जनपद के विभिन्न घाटो एवं अंत्येष्टि स्थलो का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एम पी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा0ओम प्रकाश सिंह उपस्थित थें। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने बंकुण्ठ धाम (शमशान घाट) गाजीपुर, पहुच कर वहां का जायजा लिया तथा उपस्थित लोगो से अन्त्येष्ठि स्थलो पर हो रही समस्यो, निगरानी समिति से एवं स्वयं सहायता समूह से प्रतिदिन आने वाले शव की जानकारी ली। उन्होने बताया कि अन्त्येष्ठि स्थलो पर लकड़ियों का रेट निर्धारित है कोई उससे अधिक मूल्य पर लकड़ी न बेचे। इसके अलावा स्वयं सेवी संस्थाओ द्वारा भी निःशुल्क लकड़िया उपलब्ध करायी जा रही है। गरीव व असहाय व्यक्तियों को शासन द्वारा शव के अत्येष्ठि हेतु रू0 5000 की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही जिस अत्येष्ठि स्थलो पर टीम लगाई गयी है। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि गंगा नदी मे किसी के द्वारा शवो को जल प्रवाहित नही किया
जाये। इस पर विशेष निगरानी रखी जाये लोगो को अधिक से अधिक वैक्शिनेसन हेतु प्रेरित करते हुए वैक्शिनेसन कराया जाये तथा मास्क का प्रयोग व शोसल डिस्टेन्सिक का पालन करने को कहा। तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने पोस्ता घाट से ही जल मार्ग द्वारा तहसील जमानिया मे प्रवेश कर प्रत्येक घाटो का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिसमें बलुआ घाट से होते हुए रामपुर पट्टी सरनाम, खानपुर गाव का निरीक्षण किया।