Skip to content

कोविड इमरजेंसी वित्त पोषण योजना का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार गुप्त ने बताया कि उत्तर
प्रदेश शासन कोविड-19 महामारी एवं संचारी रोगों की रोकथाम और उस पर क़ाबू पाने के लिए अत्यंत गंभीर है और इसी क्रम में शासन द्वारा उत्तर प्रदेश कोविड इमरजेंसी वित्त पोषण योजना का शुभारंभ किया गया है।

मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश कोविड इमरजेंसी वित्त पोषण योजना का शुभारंभ किया गया है। योजना कोविड-19 महामारी की व्यापकता एवं इससे निपटने के लिए प्रदेश ही नहीं संपूर्ण भारत वर्ष में मेडिकल ऑकसीजन एवं अन्य आवश्यक सहायक मेडिकल सामग्री यथा – PSA Based/LMO Based Medical OÛygen Plant OÛygen, Cylinders, Regulators, Ventilators, Cryogenic Tankers, Hospitals Beds के निर्माण करने वाली कार्यरत औद्योगिक इकाइयों हेतु अपनी
वर्तमान क्षमता में वृद्धि करने अथवा नवीन औद्योगिक इकाई स्थापित किए जाने हेतु प्रभावी होगी। योजना के अन्तर्गत पात्र इकाई को Plant Machinery Equipment की स्थापनार्थ हुए व्यय का 25 प्रतिशत अधिकतम धनराशि रूपये 10 करोड़ जो भी कम हों की वित्तीय सहायता पूंजी उत्पादन(Capital Subsidiy) के रूप में प्रतिपूर्ति की जाएगी। योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक इकाई द्वारा किसी Scheduled Commercial Bank अथवा सिडबी में आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त उद्योग ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए’ कोविड-19 में निर्धारित मानकों के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर सोशल डिस्टेंसिग के पालन करते हुए मोबाइल फोन नंबर 9616280666 अथवा ज़िला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर में संपर्क कर सकते हैं।