Skip to content

जिला अस्पताल में मंडलायुक्त ने मरीजों के लिए भेजा जूस, कॉफ़ी व साबुन

गाजीपुर। कोविड-19 काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) की महत्ता हर किसी को अच्छी तरह से समझ में आ गयी है। इसी पर ध्यान देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेहत और स्वाद खास ख्याल रखा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती 96 मरीजों को वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की ओर से भेजे गए जूस, कॉफी के साथ ही साबुन प्रदान किये गए। इसे पाने के बाद मरीजों में उत्साह देखने को मिला।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह ने बताया कि मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को मरीजों के लिए जूस, कॉफी और हाथ धोने के लिए साबुन उपलब्ध कराया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में वितरण करने के लिए यह सामान उपलब्ध कराया गया था, जिसे आज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, महिला वार्ड, मेडिकल वार्ड, सर्जरी वार्ड के साथ ही कोविड-19 वार्ड में भर्ती 96 मरीजों को वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी सामानों को मरीजों में वितरित करने का उद्देश्य यह है कि अस्पताल में भर्ती मरीज कहीं से भी अपने आपको अलग महसूस न करें। इसके साथ ही इनके स्वाद और इम्यूनिटी का ध्यान रखा जा रहा है।
इस अवसर पर डॉ स्वतंत्र सिंह, डॉ नारायण पांडे, डॉ सुजीत मिश्रा, के सी गुप्ता, डॉ के एन चौधरी, रामकिशोर, सोलंकी और धनंजय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।