Skip to content

प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धि

गाजीपुर। जनपद के प्रभारी राज्य मंत्री/संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश आनन्द स्वरूप शुक्ल की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता जिला पंचायत सभागार मे सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,सदर विधायक डा0 संगीता बलवन्त, जमानियॉ विधायक सुनीता सिंह, मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की उपस्थिति रहे। प्रभारी मंत्री प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस प्रतिनिधियो से मुखातिब होते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल की बैठक में लिए गये निर्णय मे कोविड -19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को 03 माह के लिए प्रतिमाह प्रति यूनिट 03 किलो गेहूं तथा 02 किलो चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा, इससे प्रदेश की प्रतिमाह लगभग 15 करोड़ जनसंख्या लाभान्वित होगी। उन्होने ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा/ई- रिक्शा चालक, पल्लेदार सहित नाविकों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि जैसे परम्परागत कामगारों को एक माह के लिए 1,000 रु0 प्रति माह का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किए जाने के निर्देश दिये गये है, इससे लगभग 01 करोड़ गरीबों को राहत मिलेगी सभी शिक्षण संस्थाओं में 20 मई, 2021 से ऑनलाइन क्लास का संचालन प्रारम्भ किए जाने के निर्देश दिये गये है, जिसमें बेसिक शिक्षा को शमिल नही किया गया। उन्होने ने बताया कि प्रदेश के सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए 02 योजनाएं संचालित किया जायेगा, दुर्घटना में दुर्भाग्यवश किसी श्रमिक की मृत्यु अथवा दिव्यांगता हो जाने पर 02 लाख रु0 के सुरक्षा बीमा कवर तथा 05 लाख रु0 तक के स्वास्थ्य बीमा कवर की व्यवस्था इन योजनाओं के माध्यम से की गयी है। प्रदेश में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को सोमवार 24 मई, 2021 की सुबह 07 बजे तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना कफ्यू के माध्यम से कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में बड़ी ममद मिल रही है। इसके दृष्टिगत इसकी अवधि को बढ़ाया जा रहा है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार पूर्व से ही कोविड-19 की निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है, प्रदेश में निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कार्य भी संचालित किया जा रहा। इसके अलावा, निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कार्य भी प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है।