गहमर(गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र में कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं निगरानी समितियों की मानिटरिंग के लिए 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति किया गया है।
गौरतलब हो कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए तहसील प्रशासन युद्ध स्तर पर गांव गांव में निगरानी समितियों के द्वारा लोगों को चिन्हित कर उन्हें निशुल्क दवा का वितरण वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग के लिए प्रेरित कर रहा है। उप जिलाधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि विकासखंड भदौरा अंतर्गत अप्रैल से मई माह तक 423 पॉजिटिव केस मिले थे जिनमें वर्तमान समय में महज 63 केस एक्टिव हैं। 11 टीम के जरिए पूरे क्षेत्र में कोविड-19 को लेकर निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही 11 टेस्टिंग एवं 11 ही वैक्सीनेशन टीम काम कर रही है। सबकी मॉनिटरिंग के लिए 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। खंड विकास अधिकारी भदौरा अरुण कुमार वर्मा तहसीलदार आलोक कुमार एवं उप जिलाधिकारी रमेश मौर्य के द्वारा प्रत्येक दिवस 5 – 5 गांव में निगरानी समितियों कि मॉनिटरिंग एवं लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एसडीएम ने लोगों से अपील किया कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन कराएं जिससे हमारा क्षेत्र इस महामारी से उबर सकें।