Skip to content

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बारा गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन होने के कारण बदहाल अवस्था मे है। चिकित्सक के ना रहने एवं इसकी बदहाली पर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारा पर विगत 6 माह से कोई भी चिकित्सक नही आ रहा है जिसके कारण यहा के लोगो को इलाज हेतु 10 किलोमीटर दूर गहमर नही तो बिहार राज्य में जाना पड़ता है। इस गाव के साथ साथ अन्य कई गांवों के लोग भी अपना इलाज कराने हेतु यहा आते थे। लेकिन चिकित्सक के नही रहने के कारण यह अस्पताल बदहाली की भेंट चढ़ चुका है। कुछ ऐसा ही हाल यहा के जच्चा बच्चा केंद्र का है। ए एन एम या कोई स्टाफ के नही होने के कारण प्रसूति महिलाओं को प्रसव हेतु दूसरे प्राइवेट डॉक्टरों के यहा जाना पड़ता है। यहा चिकित्सक के नही होने से ग्रामीण झोला छाप डॉक्टरों के यहा इलाज कराने को विवश है। इस संबंध में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आजाद खान ने मुख्यचिकित्साधिकारी से बात कर चिकित्सक और ए एन एम के तैनाती की मांग की है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भदौरा डॉ रविरंजन ने बताया कि वहां नियुक्त चिकित्सक बीमार होने के कारण छुट्टी पर चल रहे है और कोरोना संक्रमण को देखते हुए वार्ड बॉय और फार्मासिस्ट को भदौरा नियुक्त किया गया है।