Skip to content

नगर पालिका द्वारा पाँचवे चरण के चौथे दिन का सैनिटाइजेशन कार्य सम्पन्न

गाजीपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने एवं उससे लड़ने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में पाँचवे चरण के चौथे दिन का सैनिटाइजेशन शविवार को शहर के चार वार्डों अम्बेडकर नगर, वीर अब्दुल हमीद नगर, अब्दुल कलाम नगर एवं स्वामी विवेकानन्द में वहाँ के क्षेत्रीय सभासद एवं उनके प्रतिनिधि क्रमशः परवेज अहमद, नेहाल अहमद, नन्हें भाई व रूपक तिवारी के देख-रेख में सम्पन्न किया गया।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी लालचन्द सरोज ने बताया कि नगर पालिका परिषद शहर में बिना किसी भेदभाव से सफाई, सैनिटाइजेशन आदि कार्यों में पूरी मुस्तैदी से लगी हुयी है। शहर के मुख्य मार्गों को भी 2 स्पे्रयुक्त टैंकरों से सैनिटाइज किया जा रहा है। इसी प्रकार पाँचवे चरण में 6 दिन तक प्रतिदिन 4-4 वार्डों में व अन्तिम दिन 5 वार्डों में हाथ वाली मशीनों से गलियों एवं घर-घर सैनिटाइज करने का अभियान चल रहा है जो 24 मई तक चलेगा। इसके अतिरिक्त श्मशान घाट (बैकुण्ठ धाम) को भी बार-बार सैनिटाइज किया जा रहा है। श्मशान घाट (बैकुण्ठ धाम) पर कन्ट्रोल रूप स्थापित है एवं व्यवस्था के दृष्टि से सी0सी0 टी0वी0 कैमरा भी लगायी गयी है। वहाँ पर पालिका के कर्मचारी आने वाले शव की निगरानी कर उनको आवश्यक सुविधाएं देने में लगे हुए हैं।

श्री अग्रवाल ने नगरवासियों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने व सफाई, सैनिटाइजेशन के कार्य में लगे पालिका कर्मचारियों का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सफाई, दवाई और कड़ाई से ही हम कोरोना से लड़ाई जीतने में कामयाब होंगे। कोरोना से हमें डरना नहीं, बल्कि लड़ना है। उन्होंने कोरोना पाजिटिव केसों की कमी पर संतोष व्यक्त करते हुए लोगों से सावधान व सजग रहने की अपील की है।