जमानियाँ। स्थानीय कस्बा बाजार स्थित मोबाइल की बन्द दुकान में मंगलवार की दोपहर करीब 2:30 आग लग गई। दुकान के अन्दर से धुआँ निकलता देख आस पास के लोगों ने दुकान मालिक को सुचना दिये। कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार अंसारी मुहल्ला निवासी फरहान अंसारी की कस्बा बजार के चौराहा पर स्थित बन्द दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग से अफरा तफरी मच गई। दुकान के अन्दर से धुआं निकलता देख लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। जिससे आनन फानन मे पहुंचे मालिक ने दुकान खोला तो देखा की दुकान में रखा मोबाइल सम्बन्धी सभी समान आग से जल रहे है। जिस पर लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरन्त आसपास के घरों से पानी लेकर दुकान मे फेकने लगे जिससे आग पर काबू पाया गया। जहां मौके पर मौजूद दुकान मालिक के बडे भाई राजन अंसारी ने बताया की करीब 25 से 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। जिसमें टेम्पल, वैककबर, ईयरफोन आदि मोबाइल पार्ट्स जल कर बर्बाद हो गए। आग बुझाने मे नवीन वर्मा, सन्नी वर्मा, अमित वर्मा, रिंकू चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, सुबास चौरसिया, रानू खां आदि लोग मौजूद रहे।