दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट हुई है। वर्तमान में संक्रमण दर गिरकर 1.59 फीसदी हो गई है। लेकिन फिर भी मरीजों की संख्या में अभी भी वृद्धि हो रही है। फिलहाल दिल्ली में 22701 समाधान के अयोग्य क्षेत्र हैं। शुक्रवार के दिन कुल 1141 मामले सामने आए हैं। और 139 मरीजों की मौत हुई है। केवल 24 घंटों के अंदर दिल्ली में 47917 आर टी पी आर एवं 23936 एंटीजन जांच की जा चुकी है।
सरकारी रिपोर्ट की माने तो वर्तमान में दिल्ली के पास पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध है।अब तक दिल्ली में 1.68 फ़ीसदी मृत्यु दर एवं 7.46 फीसद संक्रमण दर दर्ज की जा चुकी है।दिल्ली के निषिद्ध क्षेत्रों में 14581 एक्टिव केसेज़ हैं। फिलहाल कोरोना स्वास्थ्य केंद्र में 64 मरीज, अस्पताल में 6037 मरीज एवं कोरोना देखभाल केंद्र में 228 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में अब तक 39173 लोग कोरोना की वैक्सीनेशन ले चुके हैं। मरने वालों की संख्या बढ़कर 23951 हो गई है।