Skip to content

खेल भावना व्यक्ति को कभी हारने नहीं देती

गाज़ीपुर। खेल भावना व्यक्ति को कभी हारने नहीं देती और ये बात बचपन से हमें हमारे बच्चों को सीखानी चाहिए, ये बातें यूथ रूरल इंटरपेन्योर फाउंडेशन के चेयरमैन संजय राय शेरपुरिया ने क्रिकेट खिलाड़ियों अर् जीडीसीए के पदाधिकारियों के समक्ष कही।आज दिनांक 29 मई (शनिवार) को स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर (सीपीसी) सबद्ध गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(जीडीसीए) के अभ्यास पिचों का उद्घाटन फीताकटवाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूथ रूरलएंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के चेयरमैन श्री संजय रायशेरपुरिया के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष श्री शाश्वत सिंह ने किया, इस स्वर्णिम अवसर पर श्री संजय राय शेरपुरिया ने शांति के प्रतीक सफ़ेद कबूतर उड़कर यह संकेत दिया कि हमारे गाजीपुर जनपदवासी आपसी प्रेम और शांति के साथ खेल है। उन्होंने कहा कि माँ गंगा के पावन तट पर बनी यह पिच अति सुंदर है और मैं इस जनपद का मूल निवासी होने के नाते मेरा यह प्रयास रहेगा कि BCCI के पिच क्यूरेटरों एवम वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा उनके मार्गदर्शन में यहाँ के पिचों का विकास कराया जाए,

साथ ही उन्होंने बताया कि युवा प्रशिक्षु खिलाडियों के विकास हेतु विश्व स्तरीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी तथा शिखर धवन को शीघ्र ही जनपद में आमंत्रित करेंगे, जिससे कि जनपद के युवा प्रशिक्षु खिलाडियों को उनका मार्गदर्शन मिल सके, श्री संजय राय ने उपस्थित खिलाड़ियों और संस्था के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हो या पढाई सभी में एकाग्रता की आवश्यकता होती है, चूँकि यहाँ उपस्थित सभी बच्चों की क्रिकेट में रूचि है अतः उन्हें भी एकाग्रता की भावना से अभ्यास करना चाहिए | उनकी कोशिश रहेगी कि जहाँ तक संभव होगा वह इन बच्चों के की मदद करेंगे | इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर अकादमी में 55-60 प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं जिसमें आर्थिक रूप से निर्बल खिलाडियों के समस्त व्यय उनकी संस्था गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा वहन किया जाता है | उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत श्री शेरपुरिया जी ने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में क्रिकेट जगत में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि वह जनपद के युवा खिलाडियों के लिए सदैव संस्था के साथ तत्पर है और गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के इस खूबसूरत मैदान के विकास हेतु अतिरिक्त हर सम्भव प्रयास करेगे।इस कार्यक्रम में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव विनय कुमार सिंह, अजय सर्राफ, बरुन कुमार अग्रवाल, डॉ० उमेश चन्द्र राय, योगेश वर्मा सहित वैभव सिंह, रामानुज राय संजय राय, अरविन्द, डॉ० सीतेश राय, राघवेन्द्र, हरीओम सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे |