Skip to content

मात्र बीस लोगों का हुआ टीकाकरण

नगसर(गाजीपुर)। वैश्विक महामारी से बचाव के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में घर घर जांच व सुरक्षा के तहत स्थानीय क्षेत्र के नूरपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय नूरपुर पर आर टी पी सी आर में 29 व एंटीजन का 36 लोगो का जांच किया गया तथा 20 लोगो को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया। जहां लगभग 25 लोग वैक्सीन के अभाव में बिना टीका लगवाये ही वापस चले गए। कोविशिल्ड 20 लोगों में ही खत्म हो गई।

ग्राम प्रधान तथा आशा का कम सहयोग मिलना और स्वास्थ्य विभाग की भी लापरवाही तथा जागरूकता के अभाव में भी लोग परेशान हो रहे है। नोडल अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर वैक्सीन का जायजा लिया और कहा कि आए लोगों को किसी और दिन वैक्सीन लगाया जाएगा इसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा दिया जाएगा। टीम में ए एन एम अनीता यादव , ए एन एम ममता भारती, जांच कर्ता शहाबुद्दीन तथा आर आर टी डॉ एन पी पांडेय, आशा ऊषा सिंह , रीता देवी रही।