Skip to content

कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों के मदद के लिए आगे आई सरकार

कोरोना संक्रमण के कारण जो बच्चे अनाथ हुए हैं उनकी मदद के लिए राज्य व केंद्र सरकार आगे आई हैं। अनाथ हुए बच्चों को मदद देने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था। मोदी सरकार कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों के सहायता के लिए आगे आई है। अनाथ बच्चों को स्वास्थ्य बीमा,मुफ्त शिक्षा, मासिक भत्ता और 10 लाख की एफडी मिलेगी। इस महामारी की वजह से सवा तीन लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई है।

माता-पिता की मृत्यु होने से बहुत ही बड़ी संख्या में बच्चों के अनाथ होने का मामला सामने आया है। अनाथ बच्चों की मदद के लिए मोदी सरकार ने बहुत तरह की सुविधाओं तथा योजनाओं की घोषणा की है। इन बच्चों को कई कई सुविधाएं जैसे स्कूली शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपए की एफडी देने का ऐलान किया है। इस योजना का नाम “पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन” हैं। देर से ही सही मगर राज्य व केंद्र सरकार अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आई है।