Skip to content

केंद्र से टकराव के बीच ममता ने उठाया नया कदम!

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की केंद्र सरकार से टकराव के बीच ही उन्होंने अलपन बंदोपाध्याय को अपना चीफ एडवाइजर बना दिया। बता दे, कि अलपन बंदोपाध्याय बंगाल के सबसे सीनियर आईएएस ऑफिसर रह चुके हैं।

अलपन को ममता गवर्नमेंट के सबसे करीबी कार्यकर्ताओं में से एक माना जाता है। वह आज से ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार के तौर कार्यरत रहेंगे।
हाल ही में हुई ममता बनर्जी से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह किसी से नहीं डरती है, क्योंकि उनका मानना है कि जो डरते हैं, वह मरते हैं।

इसी बीच उन्होंने अलपन के मुद्दे को उठाते हुए यह भी कहा कि अलपन जैसे मामले समाज को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हो रही प्रताड़ना के सच को भी दिखाते है। बता दें कि अलपन के खिलाफ दिल्ली में रिपोर्ट नहीं करने को लेकर ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया जा चुका है।