नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि; बहुत जल्द ही ब्लैक फंगस की आयुर्वेदिक दवा लेकर आऐंगे। जैसा कि भारत में अब कोरोनावायरस धीरे-धीरे कम होने लगा है। लेकिन ब्लैक फंगस एक बड़ा खतरा बन कर सामने उभरा है।
इसके मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। स्वामी रामदेव का कहना है कि 1 हफ्ते के अंदर- अंदर ब्लैक फंगस ,वाइट फंगस और यलो फंगस, की दवा लेकर हाजिर होंगे। उनका कहना है कि कार्य प्रगति शील है और अपने आखिरी चरम पर है। बाबा रामदेव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फार्मा कंपनीज से कुछ बातचीत भी की। उन्होंने हेपिटाइटिस ,फैटी लीवर ऑल टाइप्स ऑफ थायराइड जैसे कई बीमारियों से संबंधित प्रिवेंशन को लेकर सवाल किए। उन्होंने पूछा कि इन सारी ,बीमारियों का क्या एलोपैथ के पास कोई एक्चुअल प्रिवेंशन है ? स्वामी रामदेव ने एलोपैथ के साथ अपनी समर्थता भी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं एलोपैथ का विरोधी नहीं हूं!
आई एम ए से हुए विवाद को लेकर बाबा रामदेव सामने आए हैं और उन्होंने बताया कि ना तो एलोपैथ के विरोधी हैं नाही डॉक्टर्स के और आई एम में की तो बात ही दूर है।
उनका कहना है कि यदि आई एम ए को अपनी नेतागिरी चलानी है, राजनीति करनी है तो उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं है। अपने बयान में उन्होंने यह भी बताया कि वह ड्रग्स माफिया के विरोधी हैं जो 2 रुपए की दवाई 2000 में और 10,000 तक में बेच रहे हैं। साथी ही उन्होंने अनुपयोगी ऑपरेशन एवं अनावश्यक हो रहे टेस्ट के भी विरोधी होने की बात कही।