बीजिंग। चीन से आया एक और बड़े खतरा का संकेत! नेशनल हेल्थ कमीशन एनएचसी ने चीन के जियांगसू प्रांत में रहने वाले 41 वर्षीय व्याक्ति के अंदर बर्ड फ्लू होने की पुष्टि की है।
बताया यह जा रहा है कि बुखार और अन्य छोटी-मोटी बीमारी होने पर इस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया और 1 महीने बाद 28 मई को इसके अंदर H10N3 स्ट्रेन होने की पुष्टि कर दी गयी।अभी तक कोरोनावायरस का खतरा चरम सीमा पर पहुंच चुका है । वही चीन के द्वारा एक और भयंकर घटना सामने आ गई है।
एनएचसी ने खुलकर सामने आने से मना कर दिया है लेकिन इतना जरूर बताया है कि यह बीमारी मुर्गियों के द्वारा इंसान तक पहुंची है। हालांकि एनएससी ने यह भी कहा है कि यह् स्ट्रेन इतना घातक नहीं है और इसके बड़े स्तर पर फैलने की संभावनाएं भी बहुत कम है। बीमार व्यक्ति अब ठीक है और जल्द ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा ।