दिल्ली। योग गुरु रामदेव के बयान के देश भर के डॉक्टर आहत होकर आज काला दिवस मना रहे हैं। डॉक्टर अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। डॉक्टरों की यह मांग है कि योग गुरु रामदेव के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। डॉक्टरों ने कहा कि यदि रामदेव के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो डॉक्टर कोर्ट का रास्ता भी अपनाएंगे।
फेडरेशन आफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अनुसार लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सफदरगंज अस्पताल, बी.आर अंबेडकर अस्पताल, हिंदूराव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इस आंदोलन में शामिल है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन आज सुबह से शुरू हुआ है। रामदेव के पास इतनी योग्यता भी नहीं है कि वह एलोपैथ के बारे में कुछ कहें। रामदेव के इस बयान से चिकित्सकों का मनोबल घटा है जो प्रतिदिन कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं। डॉक्टर यह चाहते हैं की योग गुरू रामदेव सार्वजनिक माफी मांगे और महामारी अधिनियम के तहत केश दर्ज किया जाए।