लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 साल के उम्र वाले लोगों का टीकाकरण आज से होगा शुरू। प्रदेश के हर जिलों में तीन से अतिरिक्त बूथ सेंटर बनाए गए हैं। टीकाकरण के प्रथम दिन में ही लगभग 1.70 लाख युवाओं को टीकाकरण लगाने का लक्ष्य है। जिन युवाओं ने पहले से ही स्लॉट बुक कराया है उन्हीं का टीकाकरण बूथ सेंटर पर किया जाएगा। अब तक प्रदेश के 19 जिलों में 18 से 44 साल के उम्र वाले युवाओं को टीकाकरण चल रहा है। सभी जिलों में टीकाकरण लगने की शुरुआत 1 जून से की गई है। सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने 3 से अतिरिक्त बूथ सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य टीकाकरण प्रभारी डॉ राकेश दुबे ने कहा कि 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए स्पेशल बूथ भी बनाए गए हैं। 12 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे के टीकाकरण करवाने के लिए अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड लाना होगा। शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए जिला मुख्यालय से तहसील स्तर तक कई बूथ सेंटर बनाए गए हैं। अभी 18 से 44 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण की कोई सुविधा नहीं है। प्रदेश में 1.80 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।