नई दिल्ली।12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर आज शाम प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई अहम बैठक। इस बैठक में सभी राज्यों से राय परामर्श ली जाएगी तत्पश्चात कोई कदम उठाया जाएगा। सरकार का कहना है कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के सुरक्षा के संपूर्ण देख रेख की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो 12वीं की बोर्ड परीक्षा होना पूर्णत: तय है। इस महामारी के दौर में परीक्षाएं हो या ना हो यह मुद्दा अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। और इसी बीच पीएम मोदी के द्वारा लिए गए बैठक के फैसले को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। रिपोर्ट की माने तो राज्यों और शिक्षा बोर्डों से मिले सुझावों को आज पीएम मोदी के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एक्जाम सेंटर्स की संख्या दोगुनी की जा सकती है।