नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल, आईसीसी ने उठाया बड़ा कदम। क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।
जी हां, मंगलवार के दिन हुई बैठक में आईसीसी ने साल 2024 से 2031 तक के सभी टूर्नामेंट फाइनल कर दिये हैं। अब प्रत्येक साल भारत एवं पाकिस्तान के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। इस साल 2021 टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर 2031 तक प्रत्येक साल आईसीसी टूर्नामेंट खेले जाएंगे, जिसमें 50 ओवर वर्ल्ड कप, T20 वर्ल्ड कप, और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल्स भी शामिल है।
हालांकि कुछ राजनीतिक कारणों के चलते हैं भारत एवं पाकिस्तान स्टैंड बाय सीरिज़ नहीं खेलते हैं, बावजूद इसके यह दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंट में दूसरे के खिलाफ खड़े होंगे और ऐसा हर साल होगा। इस साल 2021 T20 वर्ल्ड कप के बाद अब नेक्स्ट ईयर 2022 में ऑस्ट्रेलिया में की भूमि पर T20 वर्ल्ड कप होगा।
2023 में भारत की धरती पर 50 ओवरों का वर्ल्ड कप होगा। इसके बाद 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल, 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2027 में वर्ल्ड कप (50 ओवर) और WTC फाइनल, 2028 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2029 में चैम्पियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल, 2030 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2031 में वर्ल्ड कप (50 ओवर) और WTC फाइनल खेले जाएंगे।
ICC टूर्नामेंट शेड्यूल चार्ट। (2021 से 2031 तक):-
2021 – टी-20 वर्ल्ड कप (भारत)
2022 – टी-20 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया)
2023 – वर्ल्ड कप (50 ओवर) (भारत)
2024 – टी-20 वर्ल्ड कप
2025 – चैम्पियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल
2026 – टी-20 वर्ल्ड कप
2027 – वर्ल्ड कप (50 ओवर) और WTC फाइनल
2028 – टी-20 वर्ल्ड कप
2029 – चैम्पियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल
2030 – टी-20 वर्ल्ड कप
2031 – वर्ल्ड कप (50 ओवर) और WTC फाइनल