गाजीपुर ।सुहवल थाना क्षेत्र के पटकनियां गाँव में सर्पदंश से एक मासूम छात्र की मौत हो गई ।परिजनों के मुताबिक सूरज चौधरी पुत्र छट्ठू चौधरी उम्र करीब दस वर्ष अपने घर में खेल रहा था ,इसी दौरान एक जहरीले सर्प ने डस लिया ,जिसके कारण वह अचेत होकर गिर पडा ,यह देख परिजनों में अफरातफरी मच ग ई ,आननफानन में उसे निजी चिकित्सक के यहाँ ले जाया गया ,जहां स्थित गंभीर देख चिकित्सक ने गाजीपुर ले जाने को कहा ,वहीं परिजन उसे झाडफूंक के लिए अमवा क सतीमाई ले जा रहे थे कि मासूम छात्र ने रास्ते में ही दम तोड दिया ।मौत की सूचना पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था जबकि मां ममता अपने जिगर के टूकडे की मौत के वाद से ही बदहवाश थी ,इधर परिजनों ने आज पुलिस को सूचना दिए बगैर गाँव के गंगा तट किनारे उसका अंतिम दाहसंस्कार कर दिया ।
इधर मासूम की मौत के बाद से ही परिजनों में जहाँ कोहराम मचा हुआ है ,वहीं गाँव व मल्लाह बस्ती में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है । परिजनों ने बताया कि सूरज कक्षा दो का छात्र था जो गाँव के परिषदीय विद्यालय में पढता था ,वह काफी चंचल स्वभाव का होनहार था ,अपने कक्षा में व सबसे पढने तेज था। ,वह अपने तीन भाई बहनों में सबसे बडा था उसका छोटा भाई शिवम चार वर्ष तथा सबसे छोटी बहन संध्या तीन वर्ष की है ।