बिहार। बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है कि ऑन ड्यूटी कोई भी पुलिसकर्मी मोबाइल अथवा किसी भी तरह के गैर जरूरी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते। यदि उन्होंने इस आदेश का पालन नहीं किया तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होने का भी निर्देश जारी हुआ है।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुलिस कर्मचारियों के वीडियो को देखते हुए इस आदेश को जारी किया गया है कि चौराहों पर, वीआईपी सुरक्षा ,यातायात व्यवस्था इत्यादि पर ऑन ड्यूटी कोई भी पुलिस कर्मचारी अथवा अधिकारी मोबाइल फोंस अथवा गैर जरूरी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
वायरल वीडियोस मैं ऐसा देखने को मिला है कि ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर मनोरंजन करते पाए गए हैं जो कि अनुशासनहीनता को दर्शाता है और इससे समाज पर पुलिस विभाग को लेकर गलत प्रभाव भी जाता है।