Skip to content

नगर में भ्रमण कर कोतवाल ने की लोगों से अपील

जमानियां। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ नगर में भ्रमण कर लाउडस्पीकर से बुधवार को कोरोना प्रोटोकॉल की अपील करते नजर आये ।
कोतवाल रवीन्द्र भूषण मौर्य ने लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापारियों एवं ग्राहको से प्रदेश सरकार की तरफ से चलाए गए टीका उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान वे अनावश्यक रूप से फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर किया और कोविड वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने बाजार में सभी व्यापारियों से अपील की कि किसी को बिना मास्क के सामान न दें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से करें। यदि इसमें कोई विघ्न डालता है तो पुलिस को सूचना दें । ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस का सहयोग करने की अपील की और सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दुकानें खुलेंगी। इसके बाद न खोले। जिस जगह पर पुलिस की गाड़ी पहुंचती वहां से लोग इधर उधर भागने लगते लेकिन प्रभारी निरीक्षक का जब लाउडस्पीकर बजता तो लोग रुक कर उसे सुनने लगते।