गाजीपुर। 26 मार्च, 2021 के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 का निर्वाचन कार्यक्रम निर्गत किया गया था, जिसके अन्तर्गत बुधवार को सम्पन्न मतगणना के पश्चात कतिपय पदों पर कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त न होने अथवा अन्य किसी भी कारण से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न नहीं हो पाई है और स्थान/पद रिक्त हैं। उक्त के अतिरिक्त निर्वाचन सम्पन्न होने के पश्चात निधन या अन्यकारण से स्थान/पद रिक्त हो गए हैं।
आयोग के निर्देशानुसार 31.05.2021 के क्रम में मै मंगला प्रसाद सिंह, जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०), गाजीपुर एतदद्वारा यह निर्देश देता हूँ कि उक्तानुसार रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन जो मा० न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो , को छोड़कर निम्नांकित विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराया जाएगा जिसमें नामांकन का दिनांक व समय 6 जून 2021को (पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक), नामांकन पत्रों की संविक्षा का समय 6 जून, 2021 को अपरान्ह 5 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय 7 जून, 2021 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 7 जून,2021 अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान का दिनांक व समय 12 जून,2021 को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक एवं मतगणना का दिनांक व समय 14 जून, 2021 को पूर्वान्ह 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा। उन्होने ने बताया कि रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए निर्वाचन अधिकारी (पं०) द्वारा 03.06.2021 को सूचना निर्गत करेंगे तथा उसकी प्रति जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०), गाजीपुर को तत्काल प्रेषित करेंगे। सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर यह कार्यक्रम प्रदर्शित किये जाएगा। उक्त सामान्य निर्वाचन उत्तर प्रदेश पंचायती राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन नियमावली, 1994 एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन)नियमावली, 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा। निर्वाचन अधिकारी की सूचना निर्गत किये जाने के दिनांक अर्थात 03.06.2021 से नामांकन पत्रों का विक्रय किया जाएगा। उपर्युक्त निर्वाचन में स्थानों/ पदों की रिक्त स्थिति के अनुसार प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। सदस्य जिला पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी सवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य जिला मुख्यालय पर होगा। ग्राम पंचायत के प्रधानों , सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जाएगी। जिला पंचायत के सदस्यों के मतों की गणना विकास खण्ड मुख्यालय पर की जाएगी तथा परिणाम की घोषणा जिला पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी । उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।