मुंबई। मुंबई में कोरोना के मामले कम होने के कारण 1 जून से 15 जून के बीच लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई है। लॉकडाउन में छूट मिलने के कारण मुंबई वासी बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलने लगे और इसकी वजह से कई स्थानों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया।बीएमसी ने कोरोना के मामलों में कमी देखकर लाकॅडाउन में कुछ ढील दे रही थी।
जरूरी दुकानों को सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी दुकानों को खोलने के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था जारी की है। मुंबई में दाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी वही बाई तरफ की दुकान मंगलवार और गुरुवार को खुलेगी। शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।मुंबई में कल केवल 830 कोरोना के नए मामले सामने आए थे वही 23 मरीजों की मौत भी हो गई थी