Skip to content

भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर बोले आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद!

भारत के मिलिट्री जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने भारत एवं पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद को लेकर अपने बयान में बताया कि दोनों देशों के बीच में टूटे विश्वास को फिर से जागृत करने की संपूर्ण जिम्मेदारी पाकिस्तान की है।

उनका कहना है कि सालों से चले आ रहे भारत एवं पाकिस्तान के अनसुलझे रिश्ते रातों-रात सही नहीं हो सकते। इसके लिए पाकिस्तान को अपनी घुसपैठि हरकतों को काबू में रखना होगा ।

जनरल मनोज मुकुंद नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा इंतजामों का विवरण लेने हेतु 2 दिन जम्मू -कश्मीर का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने वर्तमान हालातों का जायजा लिया। ऑन ड्यूटी सैन्य कमांडरों ने उन्हें सुरक्षा के इंतजामों की संपूर्ण जानकारी दी साथी अभी बताया कि सीमा पार से घुसपैठियों को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

आर्मी चीफ ने बुधवार के दिन श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।