Skip to content

महामारी के दौर में सबसे बड़ा ब्रह्मास्त्र; इम्यूनिटी!

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना अपने चरम सीमा पर। दिल्ली सरकार ने अपनी जनता की इम्यूनिटी सिस्टम बूस्ट करने के लिए लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स । दिल्ली सरकार हर साल की तरह इस बार भी वृतांत मात्रा में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन करने की तैयारी कर रही है। लॉकडाउन के चलते 5 जून से इस अभियान में हाथ लगाया जाएगा।

इसके अंतर्गत लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने वाले पौधों के रोपण करने को लेकर प्रोत्साहित किया जाएगा। दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोगों को महत्वपूर्णता के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने को लेकर हर जगह चर्चा जारी है। इसका कारण यह है कि कोरोना महामारी के दौर में सबसे इंपॉर्टेंट रोल रोग प्रतिरोधक क्षमता का ही है।

यदि इस बीमारी का सामना करना है तो यह इम्यूनिटी सिस्टम का एक्सट्रा एक्टिव होना बहुत इंपॉर्टेंट है।