गाजीपुर। घोसी लोकसभा सांसद अतुल राय की ओर से कोविड संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए नि:शुल्क टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की गयी है। इसी क्रम में रेवतीपुर ,गौरा,पकड़ी,डेढ़गवां,रामपुर ,तिलवा इत्यादि गांव में घर-घर जाकर पैरामेडिकल टीम के स्टाफ ने डॉक्टरों से टेलीफोन पर सलाह लेने के उपरान्त मरीजों को प्राथमिक उपचार के लिये दवा व किट नि:शुल्क वितरित किया।
सांसद की ओर से गांवो में घर-घर जाकर पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा टेलीमेडिसिन के तहत 250 मरीजों का ऑक्सीजन, तापमान, ब्लडप्रेसर, पल्स के साथ साथ डॉक्टरों के परामर्श तथा 1000 से अधिक लोगों को निशुल्क दवा दिया गया। पैरामेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर दिनेश ने बताया की कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिस हिसाब से बच्चों में भी संक्रमण की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में मेडिसिन पैनल में पेडीऐट्रिक स्पेशलिस्ट की अलग से व्यवस्था होगी। इस दौरान मौजूद ओमकार राय उर्फ गोलू, योगी प्रवीण ,सोनू ,उत्कर्ष आदि रहें ।