दिल्ली। कोरोना संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए एआई आधारित प्लेटफार्म एक्स-रे सेतु का निर्माण किया है। एक्सरे में चेस्ट के रिजोल्यूशन की तस्वीर देख कर संक्रमण का पता लगा सकते हैं।भारतीय विज्ञान संस्था बेंगलुरू स्थित हेल्थ टेक स्टार्टअप ने प्रौद्योगिकी और विज्ञान विभाग के साथ मिलकर एक्स-रे सेतु को बनाया है।
एक्स-रे के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी चेस्ट के एक्स-रे फोटो को डॉक्टर के पास भेज कर वह संक्रमित है या नहीं इस बात का पता लगा सकता है।एक्स-रे सेतु की सुविधा काफी लाभदायक है। इंग्लैंड के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने 1,25,000 से ज्यादा तस्वीरों को देखकर कोरोना संक्रमितों की पहचान की है।