पटना। भारत में बच्चों पर डाक्टर्स ने कोरोना वैक्सीन ट्रायल शुरू कर दिया है। घरेलू वैक्सीन का परीक्षण भी किया जा रहा है। वैक्सीन के ट्रायल के पश्चात ही जल्द टीका तैयार हो जाएगा। इस वैक्सीन का ट्रायल 3 बच्चों के ऊपर किया जा चुका है। पटना एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो गया है। कोरोना प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि इस वैक्सीन का ट्रायल 12 से 17 वर्ष के बच्चों पर मंगलवार से शुरू कर दिया गया है।
वैक्सीन लगाने के पश्चात भी यह बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है। अगले महीने में 525 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा। 100 बच्चों ने टीका लगवाने का रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। दूसरे चरण में वैक्सीन का बच्चों पर कोई भी गलत प्रभाव नहीं दिखा है इसीलिए कोरोना के तीसरे चरण के दौरान बच्चों को टीकाकरण लगाया जाएगा। अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने बच्चों की वैक्सीन दिलाने की अपील की है।ताकि बच्चों को आने वाले कोरोना की तीसरी लहर में सुरक्षित रखा जा सके। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा है इसीलिए वैक्सीन को सबसे पहले लगाना होना।