Skip to content

वैक्सीनेशन के लिए किया ग्राम प्रधान ने जागरूक

रेवतीपुर। पंचायत भवन परिसर में आज ग्राम प्रधान राकेश राय की ने 100% करोना वैक्सीनेशन कराने को लेकर आज आशा ,एएनएम ,शिक्षक ,कोटेदार ग्राम पंचायत सदस्य,के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एक साथ मिलकर करोना को लेकर लड़ाई लड़ना है और अपने गांव को करोना से बचाना है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे तभी करोना से हम लोग मुक्ति पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि बड़ी आबादी वाला गांव होने के चलते इसको हुआ। ग्रुप बनाकर जागरूकता फैलाना है तथा ग्रुप बनाकर निगरानी समिति को लगाया जाए ताकि सत प्रतिशत लोगों का करोना टीका किया जाए । वही सीएचसी प्रभारी डॉ इमाम सिद्दीकी ने बताया कि करोना को लेकर पूर्ण रूप से स्वास्थ्य कर्मी तैयार है और हम लोग गांव-गांव घर-घर घूम कर लोगों को करोना का टीका लगा रहे हैं। करोना वैक्सीनेशन के बाद भी लोग 2 गज की दूरी बनाकर रखें तथा पूरी तरह से सतर्क रहें किसी भी अफवाह से दूर रहें तथा थोड़ी भी सर्दी खांसी बुखार का लक्षण मिले तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। और अपना तत्काल इलाज करवाएं। इस मौके पर में प्रवीण शुक्ला,मुकेश पांडेय, झब्लू राय, दिनेश राय ,डॉक्टर इमाम सिद्दीकी ,सचिव मनीष राय,आलोक कुमार, साथी मौजूद रहे