Skip to content

डीटी पैसेंजर ट्रेन को मिली हरी झंडी!

दिलदारनगर ⁄ जमानियां। कोरोना को लेकर पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के निर्देश पर शनिवार से दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर निरस्त की गई डीटी पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को महकमा द्वारा हरी झंडी दे तो दी गई। लेकिन डीटी पैसेंजर ट्रेन का केवल शाम को परिचालन जिले के लोगों को हजम नहीं हो रहा है। इसको लेकर रेल यात्री परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने रेल महाप्रबंधक हाजीपुर जोन से इस ट्रेन को सुबह तथा दोपहर का फेरा बहाल करने का मांग की है।
गौरतलब है कि 03641/03642 दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-दिलदारनगर जं-दीनदयाल उपाध्याय जं स्पेशल पैसेंजर ट्रेन शनिवार से अपने निर्धारित समय 6:15 बजे डीडीयू जंक्सन से चलकर 7:45 बजे दिलदारनगर जंक्शन पर पहुंचेगी और स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी रहेगी और शाम को 4:45 बजे 03647/03648 डीटी पैसेंजर ट्रेन ताड़ीघाट के लिए रवाना होगी।

देर शाम 6:50 बजे स्थानीय जंक्शन पर पहुंचेगी। पुनः साढ़े सात बजे डीडीयू जंक्शन के लिए रवाना हो जाएगी। डीटी पैसेंजर ट्रेन के डीडीयू जंक्शन से दिलदारनगर तक यात्रा करने वाले लोकल यात्रियों को तो राहत मिलेगी। लेकिन सुबह और दोपहर का फेरा निरस्त होने पर दिलदारनगर से ताड़ीघाट होकर गाजीपुर जिला मुख्यालय आने-जाने वाले वकील, छात्रों, फरियादियों के अलावा दैनिक रोजमर्रा के लिए आने-जाने वाले यात्रियों की समस्या सुरसा के समान मुंह बाए जस की तस बनी रहेगी।

इस बात के पूछे जाने पर दिलदारनगर जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक एनए खान ने बताया कि विभागीय उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर स्थानीय स्टेशन से शाम को एक फेरा डीटी पैसेंजर ट्रेन को चलाया जाएगा। पूर्व की तरह परिचालन शुरू किए जाने के विषय पर एसएम श्री खान ने बताया कि यह रेलवे के संबंधित उच्चाधिकारियों के ऊपर निर्भर करता है। जिस प्रकार का निर्देश जारी किया जाएगा, उसी के अनुसार ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।