उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश से मिली राहत पूर्ण खबर जी हां! कोरोना का संक्रमण उत्तर प्रदेश में अब कम हो रहा है। स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 महीनों से बंद ओपीडी को खोलने का आदेश जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण में आई धीमी गति के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने हॉस्पिटल्स में बंद पड़े जनरल ओपीडी को आम जनता के लिए खोलने का निर्देश दे दिया है।
2 महीनों में पहली बार कोरोना के 1500 से कम कैसे देखने को मिले हैं। पूरे देश भर में भी कोरोना घटता हुआ नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड गाइडलाइंस को मद्देनजर रखते हुए ओपीडी को आज से शुरू करने का फैसला लिया है।