गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ सकते हैं। दोपहर के बाद यहां पहुंच सकते हैं। जिले के लोगों को 300 बेड का कोरोना अस्पताल कल दे सकते हैं। कोरोना के तीसरी लहर के लिए इन अस्पतालों को बनवाया गया है। मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है।
महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय में 200 बेड का कोविड अस्पताल और बड़हलगंज होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का कोविड अस्पताल का काम जल्दी खत्म होने वाला है। यह दोनों कोविड अस्पताल मरीजों कें इलाज के लिए तैयार है। एम्स में सरकार 200 बेड का अस्पताल बनवाने का दावा कर रहा है। दूसरी लहर धीरे-धीरे अपने आखिरी चरण पर आ चुकी है इसीलिए सरकार ने इस अस्पताल का निर्माण कोरोना की आने वाली तीसरी लहर के लिए किया है। बड़हलगंज होम्योपैथिक अस्पतालों में दो-तीन दिन के अंदर ऑक्सीजन प्लांट पहुंच जाएगा।