Skip to content

भारत ने टीकाकरण अभियान के मामले में अमेरिका को छोड़ा पीछे

दिल्ली। कोरोना महामारी को हराने के लिए पूरे देश में टीकाकरण का अभियान जोरों शोरों से चल रहा है। अधिकतम लोगों को टीका लगवाया जा रहा है ताकि इस वैश्विक महामारी से देश की रक्षा की जा सके डॉ बीके पाल जो नीति आयोग के सदस्य हैं उन्होंने कहा है भारत में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले लोगों की संख्या अमेरिका से ज्यादा है। हमारे देश ने टीकाकरण के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है।

इस अभियान को और बढ़ाने के लिए सरकार तैयारी में जुटी हुई है। देश भर में कोरोना महामारी के टीके का एक खुराक लेने वाले लोगों की संख्या 17.2 करोड हो गई है। यह संख्या अमेरिका में 16.9 करोड़ ही है। टीका लगवाने वाले लोगों के मामले में हमने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। यह बात साबित करती है कि हम टीकाकरण अभियान में लगातार सुधार कर रहे हैं आने वाले कुछ दिनों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा।