Skip to content

महामारी के दौरान 27 लाख लोग कर रहे बिना टिकट ट्रेन में सफर

दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते लगी सख्त पाबंदियों के बावजूद भी 27 लाख से अधिक लोगों को बिना टिकट ट्रेन में सफर करते हुए पकड़ा गया है। आरटीआई के जरिए इस बात का खुलासा किया गया। बिना कंफर्म टिकट रेलवे स्टेशन पर प्रवेश लेने से सख्त रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना से यह संख्या 25 फ़ीसदी कम है। इस मामले में मध्य प्रदेश निवासी चंद्रशेखर गौड़ ने आरटीआई का आवेदन दिया है।

अप्रैल 2020 और मार्च 2021 के बीच 27 लाख से ज्यादा लोगों को बिना टिकट सफर करते हुए पकड़ा गया था रेलवे बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार इस बात की जानकारी दी गई। जुर्माने के तौर पर इन लोगों से 143.82 करोड रुपए वसूले गए। वर्ष 2019-20में एक दुश्मनों की 10 करोड़ लोग बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए थे ऐसे लोगों से 561.73 करोड़ रुपए वसूले गया थे।