Skip to content

वैक्सीनेशन पर उठे सवाल को लेकर प्रधानमंत्री नें दिए जवाब

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन कोरोना संकट और ब्लैक फंगस के वैक्सीनेशन को और तेज करने के लिए मिशन इंद्रधनुष का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना को हम वैक्सीनेशन तेज करके हराएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे भारत की लड़ाई अभी तक कोरोना के खिलाफ जारी है। इस लड़ाई के दौरान भारत को भी बहुत सी मुश्किलों से गुजारना पड़ा है। इस महामारी के कारण कितने लोगों ने अपने प्रिय जनों परिचितो को खो दिया है। प्रधानमंत्री ने उन लोगों के लिए महान दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बीते 100 सालों में यह सबसे बड़े महामारी आई है। ऐसी महामारी का किसी ने भी अंदाजा नहीं लगाया था। इस महामारी के खिलाफ हमारा देश एकजुट होकर लड़ा है और हमें उम्मीद है कि हम इस महामारी से जल्द ही छुटकारा पाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस हिसाब से टीकाकरण अभियान चल रहा था वैसे तो अगले 40 साल तक टीकाकरण का अभियान पूर्ण नहीं होता। इस समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री ने मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की है। बच्चों को महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने कई नए टीकों को भारत के वैक्सीनेशन से जोड़ लिया है।प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें बच्चों की बहुत चिंता है। पिछले कुछ दिनों में ही एक्सपर्टो ने भी बच्चों को लेकर चिंता व्यक्त की है। दो वैक्सीन का ट्रायल तेजी से चल रहा है एक नेजल वैक्सीन पर देश की रिसर्च जारी है।