Skip to content

श्रमिकों के हित में उत्तर प्रदेश सरकार ,की आर्थिक मदद

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के 30317 श्रमिकों की बैंक खाते में आपदा राहत सहायता योजना के तहत ऑनलाइन एक-एक हजार रुपए हस्तांतरित किए। इस योजना में प्रदेश के 23 लाख श्रमिकों को 230 करोड़ रुपए से लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने असंगठित कर्मकारो के लिए असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल पर विभिन्न 45 क्षेत्रों यथा-धोबी, दर्जी, माली, मोची,नाई, बुनकर, रिक्शा चालक, हाथ ठेला, फुटकर सब्जी वाले, चाय-चाट ठेला, फुटकर व्यापारी, नाविक, ऑटो चालक आदि के कर्मकार पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकृत कर्मकारों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में 02 लाख रुपये तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 05 लाख रुपए तक कैशलेस चिकित्सा सुविधा से कवर किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त संगठित व असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को पंजीकृत कराने पर जोर दिया, ताकि शासकीय योजना का लाभ उन्हें मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना नियंत्रण कार्य उत्तर प्रदेश में अच्छा हुआ और उत्तर प्रदेश मॉडल गत वर्ष का और इस वर्ष का भी पूरे देश में सराहा गया। दूसरी लहर में कोविड प्रोटोकॉल को अपनाते हुए खेती के काम, उद्योग आदि गतिविधियां प्रदेश में संचालित हुई। 119 चीनी मिले चली। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण कमजोर हुआ, लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसके लिए सतर्कता, सावधानी रखें, मास्क, 2 गज दूरी, सैनिटाइजेशन सहित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। पूर्वान्ह 11ः30 बजे मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा गूगल मीट एप्प के माध्यम से उ0प्र0 प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित आपदा राहत योजना के अन्तर्गत बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिको को हित लाभ वितरण एवं उत्तर प्रदेश स्टेट सोशल सेक्योरिटि बोर्ड यूपीएसएसबी डाट इन पोर्टल का उद्घाटन किया गया। इस पोर्टल के माध्यम से उ0प्र0 के सभी प्रकार के असंगठित निर्माण श्रमिक/श्रमिक अपना पंजीयन कराकर संचालित योजनाओ का लाभ उठा सकते है। जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे कासिमाबाद स्थित कन्स्ट्रक्शन साइट पर यूपीडा द्वारा वीडियों स्क्रीन्स, कैमरा,माइक्रोफोन, कम्प्यूटर एंव श्रमिको के बैठने साथ ही अच्छी इण्टर नेट का उचित प्रबन्ध किया गया था। जिलाधिकारी एम0पी सिंह ने श्रम परिवर्तन अधिकारी लईक अहमद को निर्देशित किया कि यूपीएसएसबी डाट इन पोर्टल पर योजनान्तर्गत अच्छादित असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें ।

मौक पर जिलाधिकारी द्वारा बोर्ड की संचालित आपदा राहत योजना के अन्तर्गत बोर्ड में पंजीकृत पॉच निर्माण श्रमिको को संकेतिक रूप से हित लाभ वितरण का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। श्रम परिवर्तन अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज मुख्यमंत्री जी द्वारा असंगठित बोर्ड का उद्घाटन किया गया जिसके अन्तर्गत प्रदेश के एक करोड़ श्रमिको का आच्छादन किया जोयेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0ओम प्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद, वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र सिंह, सुभाष राम, अखिलेश चौहान एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।