Skip to content

जेल के कैदियों किया गया जागरूक

गाजीपुर। जेल में निरूद्ध बंदियों को वैश्विक कोरोना महामारी केसम्बन्ध में जागरूकता प्रदान करने के लिए बुद्धवार की दोपहर 01 बजे से दोपहर 01ः30 बजे के मध्य जेल में शिविर का आयोजन वीडियों कॉफ्रेन्सिग के माध्यम से किया गया।शिविर में जेल मे निरूद्ध बंदियो को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर सुश्री कामायनी दूबे द्वारा विस्तृत रूप से जागरूक किया गया तथा जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया

कि कोरोना पाजीटिव का कोई मामला आज प्रकाश में नही आया है एंव ब्लैक फंगस का मामला भी अभी तक नही है। टीकाकरण के सम्बन्ध में जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि एक चौथाई बंदियो का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। 18 से 44 वर्ष उम्र के बंदियो का प्रथम डोज लग चुका है तथा 45 से 66 वर्ष तक उम्र वाले को दोना डोज का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। सेनिटाईजेशन के सम्बन्ध में बताया गया कि प्रतिदिन एक बार सेनिटाईजेशन कराया जाता है। जेल में काढा की व्यवस्था है एंव मास्ट सबको उपलब्ध कराया गया है।