गाजीपुर। जिला समन्वयक (कौ0वि0मि0) जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास (3.0) योजनान्तर्गत कोविड-19 के दृष्टिगत मेडिकल से सम्बन्धित इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एवं दो माह की ऑन जॉच ट्रेनिंग (ओ0जी0टी0) कराया जाना है।
जिसमे इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक के लिए योग्यता 12 वीं पास, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट योग्यता 10 वीं पास, जनरल ड्यूटी एडवांस सर्टिकल केयर योग्यता 10 वीं पास, होम हेल्थ ऐड योग्यता 10 वीं पास, मेडिकल इक्यूपमेंट टेक्नोलाजी असिस्टेंट योग्यता 10 वीं पास, आई.टी.आई के साथ 3 से 5 वर्ष का एक्सप्रियंस या डिपलोमा , टेक्निकल विषय इलेक्ट्रानिक्स, मेकेनिकल,इलेक्ट्रीकल, कम्प्यूटर, किसी भी सम्बन्धित क्षेत्र में, फ्लेबोटोमिस्ट योग्यता 10 वीं पास विज्ञान के साथ अनिवार्य है। सभी आवेदको के लिए उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। उक्त योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र कौशल विकास मिशन कार्यालय विकास भवन, डी0आ0डी0ए0 बिल्डिंग मे दिनांक 16.06.2021 को सायं 05 बजे तक जमा कर सकते है।