क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर!
दरअसल UAE में IPL 2021 के बचे हुए 31 मैच का शेड्यूल पब्लिश हो चुका था। लेकिन मई में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते BCCI को अनिश्चित काल के लिए टूर्नामेंट को पोस्पॉन करना पड़ा था। सूत्रों के मुताबिक 19 सितंबर से IPL 2021 एक बार फिर से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
फिलहाल अब खबरें कुछ इस प्रकार आ रही हैं- ICC को इस शेड्यूल से है आपत्ति!
फिलहाल ICC ,18 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर विचार कर रही है और अगर आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा, तो इससे T20 वर्ल्ड कप पर प्रभाव पड़ सकता है।
पर्सनल स्पोर्ट रिपोर्ट की माने तो, ICC के सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि , T20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से शुरू हो सकता है तो ऐसे में आईपीएल 15 अक्टूबर तक कैसे चल सकता है? ICC इसकी इजाजत किसी भी कीमत पर नहीं देगी। साथ ही T20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीमें अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत भला क्यों देंगी? हमारा मानना है कि BCCI को IPL 2021, 11-12 अक्टूबर से आगे नहीं बढ़ाना चाहिए।
बता दें ,कि ICC अगर इसको लेकर कोई भी फैसला करता है तो BCCI की मुश्किलें निश्चित ही बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं अगर ICC ने BCCI को 12अक्टूबर के अंदर भी IPL खत्म करने के लिए कहा तब भी परेशानी कम नहीं होगी। क्योंकि BCCI पहले अपना फैसला सुना चुकी है कि उसे टूर्नामेंट खत्म करने के लिए 25 दिन की विंडो चाहिए ही चाहिए।
T20 वर्ल्ड कप का आयोजन कहाँ होगा? अब तक इस पर कोई भी फैसला नहीं आया है।हालांकि BCCI ने इस पर फैसला करने के लिए ICC से थोड़े समय की मोहलत मांगी है। अफवाहें यह हैं कि ये टूर्नामेंट श्रीलंका में आयोजित हो सकते है।