Skip to content

बिहार में बढ़ा मौत का आंकड़ा

पटना। बिहार के कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या अचानक बुधवार को बढ़ कर 9429 हो गई जो संख्या मंगलवार को 5458 थी। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वाले की बुधवार को संख्या 5478 के अलावा सत्यापन के बाद 3951 और लोगों की मौत के आंकड़े इसमें जोड़े गए।नए आंकड़ों के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अपनी जान गवाने वाले लोगों की संख्या आठ हजार के करीब है।

अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार इस संख्या में 6 गुना ज्यादा वृद्धि मापी गई है। पटना में 2303 मौतें हुई हैं और मुजफ्फरपुर जिले में 609 मौतें हुए हैं जिसके कारण मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर पर है। पटना में सबसे अधिक 1070 मौतें सत्यापन के बाद जोड़ी गई है। बेगूसराय में 316 लोगों की जान गई है मुजफ्फरपुर में 314 लोगों की जान गई है इसके अतिरिक्त नालंदा में 222 लोगों की जान गई है। कोरोना की पहली लहर से लेकर दूसरी लहर तक इस राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 715179 हो गई है बीते कुछ महीने में 5 लाख से अधिक लोग इस संक्रमण की चपेट में आए हैं।