Skip to content

मलाड वेस्ट में बड़ा हादसा

मुंबई। मुंबई के मलाड वेस्ट में भारी बारिश के कारण देर रात एक बहुत ही बड़ा हादसा हो गया जिसमें 18 लोग घायल हो गए और 11 लोगों की मौत हो गई। मृत लोगों में 8 बच्चे शामिल हैं। कलेक्टर कंपाउंड में 4 मंजिला इमारत रात में गिर गई। हादसे के कुछ समय बाद ही पहुंची वहां पर रेस्क्यू टीम ने बच्चों और महिलाओं समेत 18 लोगों को बचा लिया और उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस हादसे के बाद उसके बगल की दो और जर्जर इमारतों को भी गिरा दिया गया है। 11:00 बजे हुआ।

रेस्क्यू टीम का ऑपरेशन फिलहाल अभी भी वहां पर जारी है। यह हादसा न्यू कलेक्टर कंपाउंड में 72 नंबर के प्लाट में हुआ। दमकल कर्मी अभी तक पत्थरों को हटाने में जुटे हैं। इस हादसे के बाद आम लोगों ने भी बहुत मदद की। उन्होंने घायल व्यक्तियों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के द्वारा यह जानकारी दी गई कि 18 लोग घायल हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि यह जो हादसा हुआ है वह शिवसेना शासित बीएमसी के लापरवाही के कारण हुआ है उन्होंने कहा कि या हादसा नहीं हत्या है।