Skip to content

IMF ने की भारत की सराहना!

भारत सरकार  द्वारा कोविड-19  पैंडेमिक से लड़ने के लिए वैक्‍सीन और दवाओं का उत्‍पादन बढ़ाने के लिए की गई घोषणा की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF ने सराहना की है। पिछले सोमवार को प्रधानमंत्री  मोदी ने एलान किया था ,कि 18 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार 21 जून से राज्यों को कोरोना वायरस वैक्‍सीन फ्री में उपलब्‍घ कराएगी।इसके लिए आगामी दिनों में देश में वैक्‍सीन का उत्‍पादन और सप्‍लाई बढ़ाई जाएगी।

साथ ही अन्होंते यह भी बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था बड़ी है और इसका क्षेत्रीय-वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में  महत्वपूर्ण योगदान है। लिहाजा भारत की अर्थव्‍यवस्‍था वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

वैक्‍सीन उत्‍पादन बढ़ाने का एलान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया था कि भारत ने बहुत ही कम समय में कोविड-19 के 2 टीकों का उत्‍पादन शुरू किया।इसमें से एक वैक्‍सीन तो खुद भारतीय कंपनी ने ही विकसित किया है। तो वहीं 23 करोड़ से आधिक लोगों का टीकाकरण करके भारत ने अपनी कार्यशीलता कि क्षमता का भी परिचय दिया है।