दिल्ली। कक्षा 12 के छात्रो का परिणाम उनके कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा, कक्षा 11 की परीक्षा, कक्षा 12 की प्री बोर्ड परीक्षा के अनुसार दिया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों से कहा गया है कि सीबीएसई द्वारा गठित 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर शनिवार को बैठक में चर्चा की गई है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा और कक्षा बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखते हुए किस कक्षा के अंकों को कितना वेटज दिया जाएगा इस बात को लेकर अभी भी मतभेद जारी है। इस बात का अंतिम निर्णय सीबीएसई द्वारा लिया जाएगा।
कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा 11 की फाइनल परीक्षा और बारहवीं की प्री बोर्ड को मिलाकर थ्योरी के 70 मार्क दिए जाएंगे। 1 जून को सीबीएससी ने कोरोना महामारी के कारण कक्षा 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था। प्रधानमंत्री की बैठक मे इस बात की घोषणा की गई थी। प्रधानमंत्री ने इस बात का निर्णय इसलिए उचित माना था क्योंकि उनका मानना है कि छात्रों के जीवन से बढ़कर परीक्षा नहीं है। सीबीएसई 12वीं बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट किस फार्मूले पर तैयार किया जाएगा उस फार्मूले की घोषणा अगले सप्ताह कर दी जाएगी।