Skip to content

विकास खंड में ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए हुए मतदान का मतगणना सोमवार को विकास खंड सभागार में संपन्न हुआ। 

जमानिया। विकास खंड में ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए हुए मतदान का मतगणना सोमवार को विकास खंड सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें देवा बैरन पुर के प्रधान पद पर रमेश चंद्र को 691 मत प्राप्त कर विजयी हुए। वही उपविजेता सुदामा राम 422 मत प्राप्त हुए। वही 27 ग्राम पंचायत सदस्य पद पर देवा बैरनपुर में माया देवी‚ आनन्द कुमार‚ दिलीप शर्मा‚ डुहिया गांव में चन्द्रप्रकाश‚ चन्द्रशेखर‚ खलीलनचक गांव में संतोष‚ जीवपुर गांव में रीता‚ नूरजहां‚ मनझरियां गांव में ओम प्रकाश‚ अनिल‚ सुनील‚ खजुहां गांव में कविलदेव‚ जितेन्द्र‚ पचोखर गांव में मुन्ना‚ अरविन्द‚ श्याम बिहारी‚ मतसा गांव में सुबाष‚ सविता‚ चकमेदनी नं 1 गांव में संजू‚ मोना‚ अनीता‚ मुन्ना और मिर्चा गांव में पयम्बर खातुन‚ मंजीता‚ अरसद‚ एफराज ख्नां आदि को निर्वाचित घोषित कर किया गया।

आरओ दिलीप शुक्ला ने बताया कि देवा बैरनपुर ग्राम प्रधान पद पर रमेश चन्द्र विजयी हुए है। कुल 286 ग्राम पंचायत सदस्य पद पर उपचुनाव हुआ है। जिसमें से 259 ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर एक नामांकन हुआ है। जिनकाे निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। वही बचे हुए 27 ग्राम पंचायत सदस्य पद पर सहविरोध निर्वाचित किया गया है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ है और सभी निर्वाचित सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है।