Skip to content

कोरोना की दूसरी लहर में लगातार गिरावट!

दिल्ली। कोरोनावायरस की दूसरी लहर देश में शांत होने के करीब पहुंच चुकी हैं। लगातार संक्रमण की दर घटती जा रही है और कोरोना महामारी से लोग काफी मात्रा में ठीक होते जा रहे हैं देशभर में कोरोना के एक्टिव केस साथ ही साथ कम होते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोनावायरस के 60,471 मामले सामने आए हैं। पूरे देश में अब तक 2,95,70,881 केस दर्ज किए गए हैं।

2,82,80,472 लोगों के मामले पूरी तरह से ठीक होने के आए हैं अब देश में केवल 9,13,378 एक्टिव केस ही बचे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में 17.51 लाख कोरोना मरीजों की पहचान के लिए टेस्ट किया हुआ है जिसमें से 60,471 लोग पॉजिटिव मिले हैं संक्रमण दर अब घटकर 3.45 प्रतिशत ही रह गई है। कोरोनावायरस से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 95.63 % तक पहुंच गई हैं।