Skip to content

80 फ़ीसदी से ज़्यादा लोग बिना पंजीकरण के करा रहे हैं टीकाकरण!

दिल्ली। अब तक 25 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को देश में कोरोना की खुराक लगाई जा चुकी हैं। 80% से ज्यादा लोग वैक्सीन लेने से पूर्व कोविन वेबसाइट पर अपना पंजीकरण नहीं कराया था। इन लोगों ने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर वहां के स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से पंजीयन कराया और उसके बाद वैक्सीन लगवाया लिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और कोविन वेबसाइट के प्रमुख के सीईओ डॉ आरएस शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीन की आपूर्ति और मांग के बीच काफी अंतर है।

यह परेशानी वॉक इन की वजह से काफी दिक्कत जा सकती है। एक बार फिर से राज्यों को निर्देश दिया जा रहा है कि 18 से 44 वर्ष की आयु वाले युवकों को वॉक इन सिर्फ कुछ शर्तों पर स्वीकार किया जाए। यह छूट केवल उन लोगों के पास है जिनके पास स्मार्टफोन है इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में पंजीयन राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन और वॉक इन को लेकर बहुत से काम चल रहे हैं जिनके बारे में आने वाले दिनों में पता चल जाएगा। कोविन वेबसाइट को लेकर डॉ शर्मा ने बताया कि इससे जुड़ी डाटा लिक या हैकिंग एक अफवाह है।