दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर अभी तक देश में खत्म नहीं हुई है। दैनिक संक्रमित मामले भले ही कम हो गया है लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। दूसरी लहर के तहत दैनिक संक्रमित मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देशभर में कल 67000 से ज्यादा मामले सामने आए किंतु बुधवार को यह मामले कम थे।
कोरोना संक्रमित मामलों में गुरुवार से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। देशभर में ब्लैक और येलो फंगस का खतरा और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। एक राज्य में ग्रीन फंगस का मामला भी देखने को मिला। संक्रमण को कम होता देख कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुछ राज्यों में थोड़ी छूट के साथ ही लॉकडाउन जारी रखा गया है।